डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने जिले के सभी शिक्षकों को स्कूलों में छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने की सीख दी।
दो अप्रैल को परिषदीय स्कूलों में नवीन सत्र का शुभारंभ हुआ। अमरोहा ब्लाक के गांव नाजरपुर खुर्द में संचालित प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में स्कूल में रूपांतरित किया गया है।
दो अप्रैल को इस स्कूल का बतौर मुख्य अतिथि बीएसए ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में दो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन किया जाता था। अब इस सत्र से 40 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन शुरू किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों को पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर विकसित करना शासन की मंशा है। शिक्षकों को नामांकन बढा़ने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मेहनत करनी होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि इस स्कूल को शिक्षिका मृणालिनी सिंह ने अपने स्तर से धनराशि खर्च कर संसाधनयुक्त किया जो काबिलेतारिफ है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा के संभल जनपद के जिला प्रभारी ओमप्रकाश गोला ने इस स्कूल को पार्टी की दृष्टि से गोद ले रखा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक सभी शिक्षक प्रयास नहीं करेंगे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा।
जेएस हिंदू डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों अपने काम के प्रति और अधिक समपर्ण की भावना पैदा करनी होगी।
ग्राम प्रधान रक्षपाल सिंह ने पब्लिक स्कूलां द्वारा शिक्षा को व्यापार बनाने पर रोष जताया और सभी से बच्चों का परिषदीय स्कूलां में नामांकन कराने का आह्वान किया।
शिक्षिका मृणालिनी सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर इमराना बेबी, अंजू चौधरी, प्र्रिंसी, गुलनाज बानो, निखत परवीन, वचन देवी, सुनीता रानी, पार्वती देवी, नरेंद्र िंसंह, गंगासरन, अतर सिंह आदि मौजूद थे।