डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने जिले में स्कूल चलो अभियान का 4 अप्रैल को शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से शिक्षा का प्रकाश फैलाने का आह्वान किया। कहा कि नौनिहाल समाज और राष्ट्र के कर्णधार हैं। शिक्षा बच्चे का अधिकार है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का एक साल बेमिसाल है।
शिक्षकों को गुणवत्ता सुधारने की सीख
सुमंगलम बैंकट हाल में जनपद भर से पहुंचे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए श्री चौहान ने कहा कि खूब पढो आगे बढो। शिक्षा ही सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगी। सूबे की सरकार नौनिहालों की शिक्षा के लिये निःशुल्क पाठय पुस्तकें, यूनीफार्म, जूता-मौजा, स्कूल बैग, निःशुल्क स्वेटर, मिड-डे मील आदि सुविधाएं मुहैया करा रही है। गुरुजनों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति बहुत जरूरी है। हमें अपने दायित्वों का निवर्हन कर देश के भविष्य की मजबूत नींव रखने के लिये बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी है।
विद्यालय प्रबंध समिति की भागेदारी बढ़ाने पर बल
जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने हर वर्ग से स्कूल चलो अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन निर्थरक है। संकल्प लें कि हम छह से चौदह साल के हर बच्चे का स्कूल में प्रवेश कराने के साथ अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति की भागेदारी बढ़ाने पर बल दिया।
समाज से सहयोग का आह्वान
विधायक महेन्द्र सिंह खडगवंशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने अमूलचूल बदलाव किये हैं। बच्चों की शिक्षा के लिये कई योजनाएं शुरू की हैं। शतप्रतिशत बच्चे का नामांकन हमारा दायित्व है। शिक्षा विभाग के साथ समाज को भी इसमें सक्रिय सहयोग देना चाहिए।
गुरुजनों से बिना भेदभाव के शिक्षण का आह्वान
विधायक राजीव तरारा ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचाएं। सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर हैं। परिषदीय स्कूलों में सुख-सुविधाओं के साथ अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरू हो चुकी है। हमें सिर्फ शिक्षा के प्रति जागरूक होना है। उन्होंने गुरु शुकाराचार्य और गुरु बृहस्पति के उदाहरण के माध्यम से गुरुजनों से बिना भेदभाव के शिक्षण का आह्वान किया।
डीएम की दोगुने नामांकन की सीख
जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि 30 अप्रैल तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान का उददेश्य हर विद्यार्थी का विद्यालय में प्रवेश कराना है। छह से चौदह साल का हर बच्चा स्कूल जाए। इसके लिये हमें शतप्रतिशत प्रयास करना है, अगर हम पूरी ईमानदारी से स्कूल चलो अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे तो इस शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में दोगुना नामांकन होगा। चूंकि परिषद के स्कूलों में अब संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने फाइव वेस्ट टीचर, फाइव वेस्ट स्टूडेंट, फाइव वेस्ट प्रैक्टीसेस और टीचर-स्टूडेंट असेस्मेंट प्रोजेक्ट पर काम करने के लिये प्रेरित किया।
सभी का सहयोग जरूरी
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा शशि जैन कहा कि स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हो चुका है। अब गांव-गांव स्कूली बच्चे और शिक्षक रैली निकालकर शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिये हर आम और खास व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।
सरकार अच्छी शिक्षा दिलाने को तत्पर
भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर ने कहा कि सरकार हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये तत्पर है। स्कूलों में बच्चों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिये जागरूक होना है। साथ ही शिक्षकों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी है। छह से चौदह वर्ष के बच्चों का स्कूल में शतप्रतिशत नामांकन कराना है और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करानी है।
नामांकन से न छूटे कोई बच्चा
मुख्य विकास अधिकारी सी.पी.सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन में अभिवृद्धि की जाय। 06-14 आयु वर्ष के समस्त बच्चो का विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन हो इन बच्चों का विद्यालय में नियमित उपस्थिति हेतु प्रयास किया जाय तभी स्कूल चलो अभियान सफल होगा।
बीएसए ने आभार जताया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद ने समस्त अतिथियों का स्वागत कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मदनपाल सिंह ने किया।
रैली निकाल जगाई अलख
इससे पूर्व जनपदीय स्कूल चलो रैली एवं रथ का शुभारंभ राजकीय स्टेडियम से झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी सीपी सिंह ने किया। यहां से मुख्य विकास अधिकारी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, प्राचार्य डायट डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की अगुवाई में रैली एवं रथ गांधी मूंर्ति, ट्रांसपोर्ट चौराहा, रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए सुमंगलम बैंकट हाल पहुंचकर समारोह में तब्दील हो गई। रैली में स्कूली बच्चे तख्ती, बैनर लेकर स्कूली शिक्षा से संबंधित स्लोगन बोलते हुए चल रहे थे। समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनौरा की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौक पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख गजरौला धर्मेन्द्र उर्फ लालू, निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी, अतुल कुमार जैन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सेवानिवृत्त़ श्योनाथ सिंह, प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, सहदेव गंगवार, राकेश कुमार गौड, त्रिवेन्द्र कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार, अमरेश कुमारी, डीसी मनोज कुमार, आनंदपाल सिंह, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, खालिद खान, पीटीआई अनिल कुमार, यशपाल सिंह, जयवीर सिंह, नीरज चौहान, विकास चौहान, मुकेश चौधरी, विपिन चौहान, संजीव कुमार यादव, वार्डेन भाग्यवती, जयवीर सिंह, धर्मेन्द्र भारती, विपिन पंघाल, राघवेन्द्र सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, सत्यपाल सिंह, सुशील नागर, जागेन्द्र सिंह, कमल शर्मा, वसु चौधरी, पुरजीत चौधरी, अनीता यादव, आशा कमल, उज्ज्वल वर्मा, राजदीप चौधरी, अनिल चौधरी, अवधेश कुमार, चश्मुददीन, अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।