डॉ.दीपक अग्रवाल/पुनीत गुप्ता
अमरोहा/सैदनगली। अमरोहा जिले की तहसील हसनपुर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अप्रैल को सैदनगली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां उनके सोने के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से सटे अतिरिक्त प्रधानाचार्य कक्ष में व्यवस्था की गई।
23 अप्रैल को सनशाइन न्यूज की टीम ने इस कालेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सैदनगली की गिनती जिले के एक श्रेष्ठ कालेज के रूप में होती है। यह संस्था पूर्ण रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से ओतप्रोत है।
कालेज के प्रधानाचार्य हेमराज सिंह ने बताया कि विद्यालय वर्ष 1989 से संचालित हैं। इंटर में विज्ञान और कला वर्ग दोनों की मान्यता है। छात्र संख्या 1700 हैं और 50 टीचर सेवारत हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य कक्ष के पास स्थित अतिरिक्त प्रधानाचार्य कक्ष में सीएम के सोने की व्यवस्था की गई है। इसमें एक तख्त और पांच सीटर सोफा पड़ा है। तख्त को हटाकर दीवान डलवाया जाएगा। कमरे केवल पंखा लगा है एसी की व्यवस्था नहीं है और न ही की जाएगी। 23 अप्रैल को कालेज के संरक्षक पुरूषोत्तम सरन गुप्ता ने भी कालेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएम 25.30 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
अमरोह। 23 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हेमन्त कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 26 अपै्रल 2018 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में कार्यदायी संस्थाओं के लोकार्पण /शिलान्यास के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी परियोजनायें जो स्वीकृत हो गयी हैं और उनका लोकार्पण और शिलान्यास बाकी है, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सभी तैयारियाँ कर लें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वयं जाकर सभी तैयारियों का निरीक्षण कर लें।
30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा, जिनकी लागत 7.09 करोड़ है। 18 परियोजनाओं का किया जायेगा, जिनकी लागत 18.27 करोड़ है। कुल परियोजनायें 48 हैं, जिनकी कुल लागत 25.36 करोड़ है।
जिलाधिकारी निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।