डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 26 अप्रैल 2018। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत हसनपुर नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित ग्राम स्वराज सम्मेलन के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिना जाति-मजहब के भेदभाव के समाज के सभी वर्गो के विकास एवं कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
3727 लाख की विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का विद्युत सरचार्ज माफ करने की घोषणा करते हुए अमरोहा जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु 3727 लाख रूपयो की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने अमरोहा जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु 3727 लाख रू0 की लागत की जिन विकास परियोजनाओं को लोकार्पण किया उनमें 30 शैय्या युक्त मैटरनिटी विंग अमरोहा, पशु चिकित्सालय जोया में पशु रोग निदान प्रयोगशाला का निर्माण सहित, मोहम्मदाबाद, रजबपुर, आदमपुर, 2भारापुर एवं इकौंदा में 33/11 के0बी0 विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य सम्मिलित है।
अमरोहा चीनी मिल के संचालन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने जनसभा में बन्द पड़ी अमरोहा चीनी मिल को अगले वर्ष से संचालित कराने एवं हसनपुर चीनी मिल की क्षमता विस्तारीकरण सहित विस्लरी की स्थापना का आश्वासन देते हुए जनप्रतिनिधियों की मांग पर हसनपुर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की घोषणा की।
संभल और बिजनौर की परियोजनाओं का भी लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इसके अतिरिक्त जनपद सम्भल की 1336.53 लाख रु0 की लागत की 05 विकास परियोजनाओं तथा जनपद बिजनौर की 393.48 लाख रु लागत की 03 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम स्वराज सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जनसभा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रदेश के युवा कल्याण, खेलकूद एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान, पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बल्देव सिंह औलख, सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, विधायक धनौरा राजीव तरारा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन, क्षेत्रीय मंत्री डॉ. मनन कौशल, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, नपा पषिद अमरोहा अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन, पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी,ओमप्रकाश गोला, अतुल कुमर जैन, राकेश वर्मा मण्डलायुक्त राजेश कुमार सिंह, आईजी वीकेसिंह, जिलाधिकारी हेमन्त कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।