डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। शबेबरात एक मई को मनाई जाएगी। परिषदीय और इंटर कालेजांे में अभी तक शबेबरात का अवकाश होता रहा है। लेकिन इस साल से इस अवकाश को खत्म कर दिया गया है। इसके बावजूद कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
गौरतलब यह है कि सूबे में अवकाश को लेकर एक नियमावली काम क्यों नहीं कर रहीे है। सचिव स्तर से कोई अवकाश नहीें किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार हरदोई, कौशाम्बी, ओरैया, फैजाबाद, श्रावस्ती, फतेहपुर आदि में एक मई का शबेबरात का अवकाश घोषित किया गया। इसी आधार पर अन्य जनपदों में भी अवकाश की मांग की गई थी। लेकिन अवकाश को लेकर विसंगति पैदा हो गई है कहीं अवकाश घोषित किया गया है और कहीं नहीं किया गया है। यह स्थिति उचित नहीं है।
अमरोहा में अवकाश नहीं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि सचिव द्वारा जारी सूची में शबेबरात का अवकाश नहीं हैं। इसीलिए अवकाश नहीं है। इंटर कालेजों मंे भी अवकाश नहीं किया गया है।