डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने शिक्षकों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की सीख दी।
20 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा-8 उत्तीर्ण सभी छात्रों का माध्यमिक विद्यालयों में ट्राजिंशन की रूपरेखा वर्ष 2018-19 से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
उत्तरदायित्व पूर्वक कार्य करने की जरूरत
इसकी अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग का कार्य बालक के सर्वांगीण विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। सरकार बच्चों को निःशुल्क बैग, जूते, मौजे, स्वेटर का वितरण करा रही है। यदि शिक्षा विभाग के लोगों को इच्छाशक्ति, संवेदनशीलता व उत्तरदायित्व पूर्वक कार्य करने की जरूरत है।
मानकविहीन स्कूलों की मान्यता समाप्त करें
उन्होने कहा कि अध्यापक को जिस विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, उसे उत्तरदायित्व पूर्वक निभाए और घर-घर जाकर गरीब व असहाय बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में अगली कक्षा में नामांकन कराने हेतु प्रेरित करें। लोगो को शिक्षा का महत्व समझाये। ऐसे प्राईवेट विद्यालय जो मानक में खरे नहीं उतर रहें है, उनकी मान्यता तत्काल समाप्त की जाये।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी कैंप लगाएं
मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह नियमित सार्वजनिक स्थलों पर कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पंजीकरण करायें ताकि लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी निभायें।
प्रवेश न लेने वाले छात्रों का रिकार्ड दें
उन्होंने डीआईओएस और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कक्षा 09 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी और न लेने वाले विद्यार्थी के रिकार्ड उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि किस समुदाय, किस क्षेत्र के लोग अगली कक्षा में प्रवेश लेने में असमर्थता व्यक्त करते हैं, उनको चिन्हित किया जाये। जिस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति खराब होगी उसका प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होगा।
मौजूद रहें
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कालेजों के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।