डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। मंगलम फ्लेम्स की ओर से प्रधानमंत्री विस्तारित उज्जवला योजना के तहत आयोजित एलपीजी पंचायत में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए।
20 अप्रैल को आर्य समाज के सभागार में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती जैन ने कहा कि उन्होंने भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया है वह धुएं की पीड़ा को जानती है। अब गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को आराम होगा और वह अपने परिवार के अन्य कामों को अधिक समय दे पाएंगी। उन्होंने योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से 2019 में उन्हें फिर प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतुल कुमार जैन ने कहा कि मंगलम फ्लेम्स एजेंसी ईमानदारी के साथ इस योजना का संचालन कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे भी जानकारी दी।
पूर्व एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने बताया कि जब वह 1981 में अमरोहा आए थे तो बड़ी मुश्किल से गैस कनेक्शन मिला था। कई बार मुरादाबाद से गैस सिलेंडर लेकर आना पड़ता था। पीएम मोदी के आह्वान पर तमाम संपन्न लोगों ने गैस सब्सिडी की धनराशि छोड़ दी है। इस मद में 30 हजार करोड़ रुपए देश को मिले हैं, जिससे गरीबों के घर में गैस पहुंचाई जा रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो. इब्राहीम मंसूरी ने भी उज्जवला योजना के महत्व पर रोशनी डाली।
सिद्धार्थ जैन ने आभार जताया
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक और मंगलम फ्लेम्स के प्रबंधक सिद्धार्थ जैन ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। उन्होंने विस्तारित उज्जवला योजना की विस्तार से जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन भुवनेश कुमार शर्मा भुवन ने किया।
इस मौके पर सुमत कुमार जैन, नारायण दास अग्रवाल, विनय आर्य, आशा आर्य, अमित जैन, विजय चतुर्वेदी, साजिद मंसूरी, राहुल मोहन माहेश्वरी, डॉ. दीपक अग्रवाल, विशाल, नदीम उस्मानी आदि मौजूद थे।