डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले में इन दिनां स्कूल चलो अभियान की धूम मची है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के गुरुजन रैलियां निकाल कर ग्रामीणों को बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने तो जिले की 20 लाख की आबादी को देखकर परिषदीय स्कूलों में दो लाख से अधिक बच्चां के नामांकन का लक्ष्य तय किया है।
परिषदीय स्कूलों का महत्व समझाया
जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गए जोया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में रैली निकाली। शिक्षिकाओं रूमाना, हिना खुरशीद और निशात ने ग्रामीणों को परिषदीय स्कूलों का महत्व समझाया।
मसूदपुर नवादा में भी उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूल की ओर से रैली निकाली गई। इसमें फरत परवीन, शहाना, सामिया सिद्दीकी, अंशु रानी आदि मौजूद थीं।
गांव रायपुर खुर्द में प्राथमिक विद्यालय की ओर से रैली निकाल कर स्कूल चलो अभियान की अलख जगाई गई। इसमें प्रतिभा, विनीता गुप्ता, शारदा रानी, अमर कला, फिरदौस, नगमा, शाजिया आदि शामिल थीं।
अमरोहा ब्लाक के गांव पिलक सराय में भी प्राथमिक विद्यालय की ओर से रैली का आयोजन किया गया। इसमें गुलनाज बानो, गजाला कैसर और पिंकी देवी शामिल थीं।