डॉ. दीपक अग्रवाल
जोया । बीएसए गौतप प्रसाद ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मेंं अब शिक्षकों को समय से उपस्थित होकर उपस्थिति पंजिका संग सेल्फी परिषद के व्हाटस्एप ग्रुप पर भेजनी होगी।
05 अप्रैल को विकास खण्ड जोया के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इअ एवं ग्राम प्रधानों की स्कूल चलो अभियान की बैठक एएसएम इंटर कालेज खाता जोया में हुई।
हर स्कूल में दोगुना नामांकन करें : बीएसए गौतम प्रसाद
इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षकों को गुणवत्ता सुधारने व नामांकन में वृद्धि करने के बारे में बताया। समस्त शिक्षकों से शैक्षिक नवाचार के अन्तर्गत अध्यापक उपस्थिति पंजिका का फोटो व सेल्फी द्वारा उपस्थिति व्हाटस्एप ग्रुप पर प्रातः 8ः15 तक भेजने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक विद्यालय में दोगुना नामांकन कराने के निर्देश दिये गये।
ईमानदारी से करें कामः बीईओ सहदेव गंगवार
जोया के खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने कहा कि 06 से 14 साल का प्रत्येक बच्चा विद्यालय जाये इसके लिये हमें शत प्रतिशत प्रयास करना है। यदि हम पूरी ईमानदारी से स्कूल चलो अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे तो दोगुना नांमाकन होगा। उन्होंने कहा कि 05 बेस्ट टीचर, 05 बेस्ट स्टूडेंट, 05 बेस्ट प्रैक्टीसेस और टीचर-स्टूडेंट असेस्मेंट प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
अभिभावकों की जागरूकता भी जरूरी : ओमप्रकाश गोला
कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा के संभल जिले के प्रभारी ओमप्रकाश गोला ने कहा कि उप्र सरकार छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा दिलाने को तत्पर है, अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लियें जागरूक होना है साथ ही शिक्षकों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करनी है। कोई बच्चा नामांकन से न छूटे बेसिक शिक्षा में योग्य अध्यापकों की कोई कमी नहीं है। अध्यापकों द्वारा स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा रही है शिक्षक का पद सम्मान का पद है शिक्षकों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ समाज को मजबूत और सशक्त करना है।
इस मौके पर मौजूद रहे
संचालन मतीन अहमद ने किया। कार्यक्रम में ब्रजपाल सिंह, अनीस अहमद, नखराज सिंह, पूर्व बीआरसी हरस्वरूप, शमीम अहमद, मुरसल हुसैन, धर्मेन्द्र भारती, राजदीप सिंह, विवके मधुकर, सत्यपाल सिंह, मुकेश चौधरी, सुशील नागर, विजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मौ.हारून, सुरेश कुमार, मुन्नी कुमारी, मुसययद हसन, रामकिशोर, श्वेता चौधरी, हेमा तिवारी, अरूणा गोले, विमल वर्मा, मधुलता श्रीवास्तव, अजमी नकवी, चन्द्र शेखर पटेल, सविता सागर, शेर सिंह, सायमा इदरीस, रीना रानी, शेर सिंह, हरिराम, सुधीर कुमार, कैलाश चन्द्र यादव, सुनील कौशिक, सतेन्द्र सिहं, हीरा सिंह, मिस्बाह अहमद, मौ.हनीफ, शमीम अहमद, दया शंकर, फरहत परवीन, महिमा अग्रवाल, अययूब अहमद, सत्यवीर सिंह, योगेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान चमन सिंह आदि उपस्थित रहे।