डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल गुलडिया के सभागार में रजतसिंह खालसा वैलफेयर ट्रस्ट की ओर से 10 अप्रैल 2018 को होम्योपैथिक के जनक डा. सैमुअल हैनिमैन की जयंती विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में बडी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का उपचार कर औषधि का वितरण किया गया। इस मौके पर कहा गया कि होम्योपैथी में गंभीर रोगों का अचूक इलाज होता है।
जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा की जानकारी दी
निशुल्क कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सी.पी. सिंह व अन्य अतिथि ने डा. हैनिमैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सरोज कुमार गुप्ता ने जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को बढावा देने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में आधा दर्जन से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सालय कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य डा. सुनील यादव के द्वारा डा. हैनिमैन के जन्म पर प्रकाश डाला गया।
होम्योपैथी सस्ती और सुलभ : अतुल जैन
पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार जैन ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा सबसे सस्ती और सुलभ चिकित्सा पद्धति है। अभी इसके प्रचार प्रसार की जरूरत है। उन्होने गुलडिया गांव में मेडिकल कालेज और हास्पिटल का संचालन करने के लिए डा. पी.के. पंघाल की प्रशंसा की।
रोगों के उपचार के प्रचार की जरूरतः सीडीओ सीपी सिंह
मुख्य अतिथि सीडीओ. सी.पी. सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक के उपचार से जो गम्भीर रोगी स्वस्थ हो रहे हैं उनका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। जिससे अन्य रोगियों को भी इस पद्धति पर विश्वास होगा। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
डॉ. पीके पंघाल की हैनिमैन चौक बनाने की मांग
रजत सिंह खालसा वैलफेयर ट्रस्ट के सचिव और कार्यक्रम के संयोजक डा. पी.के. पंघाल ने विस्तार से समझाया कि किस तरह से गम्भीर रोगों के मरीज होम्योपैथिक से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से पक्का बाग चौराहा का नामकरण डा. हैनिमैन चौक कराने और डा. हैनिमैन की प्रतिमा स्थापित कराने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसका खर्च उनका ट्रस्ट और अन्य संगठन वहन करेंगे।
होम्योपैथी में इलाज को धर्य की जरूरतः डा. दीपक अग्रवाल
संचालन करते हुए डा. दीपक अग्रवाल ने बताया कि हमारा शरीर रोग पैदा होने की जानकारी देता है लेकिन हम उसे टाल जाते हैं। अगर धर्य के साथ होम्योपैथी से इलाज किया जाए तो हर रोग का इलाज आसानी से हो सकता है।
नीरज कौर ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए
रजत सिह खालसा वैलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नीरज कौर और सचिव डा. पी.के. पंघाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर दिव्यांसी पंघाल, मयंक चौधरी और नगमा ने भी विचार व्यक्त किये। नगमा, दीपा-प्रथम, रितिका, निशा, सरजीत कौर, ब्रजगोपाल यादव, गौरव कुमार, विवेक कुमार को रजत सिह खालसा वैलफेयर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष श्रीमती नीरज कौर ने पुरस्कार प्रदान किये।
शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का उपचार
प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संचालित स्वास्थ्य शिविर में 1200 रोगी देखे गये जिनमें से अधिकांश गठिया, शुगर व उच्च रक्तचाप के रोगी पाये गये।