डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद की प्रेरणा से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कुछ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने स्कूलों का कलेवर बदलने की ठान ली है। इसके लिए वे खर्चे के वास्ते सरकार की ओर नहीं देखते हैं अपनी निजी धनराशि से बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक समान मुहैया करा रहे हैं।
ऐसी ही एक बानगी 18 मई को इंग्लिश मीडियम मार्डन प्राइमरी स्कूल नाजरपुर खुर्द में देखने को मिली। यहां इंजार्च हेडमास्टर मृणालिनी सिंह ने अपने निजी खर्च से छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी और वाटर बॉटल का वितरण किया। उनके इस नेक काम में उनकी सहेली सेंट मेरीज स्कूल गजरौला की शिक्षिका विजेता सक्सेना ने भी योगदान किया।
इस मौके पर प्रधान रक्षपाल सिंह, अंजू देवी, गंगासरन, पार्वती देवी समेत अभिभावक भी मौजूद रहे।