डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले में मंडी धनौरा में स्थित ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट भी शानदार रहा है। आस्था अग्रवाल 96.2 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं।
स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 90 फीसदी और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट 85 फीसदी रहा हैं। उन्होंने स्कूल टॉपर आस्था को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि वासु गंधर्व व हंशिका बंसल ने 95.2 फीसदी, सुनिधि गुप्ता व अक्शी अग्रवाल ने 94.8 फीसदी, मनिका चौधरी ने 94 फीसदी, पुष्कर गिरि ने 92.8 फीसदी, प्रज्ञा सिंह ने 92.6 फीसदी, अंशु चौधरी ने 91.6 फीसदी, श्रेया चौधरी ने 91 फीसदी, निकिता चौधरी ने 90.6 फीसदी और राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 90.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
हिल्टन में पिंकी टॉपर
अमरोह। हिल्टन कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में पिंकी शर्मा 95.8 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर जगदीश सैनी ने 93 फीसदी अंक हासिल किए।
विक्टोरिया में प्रभात अव्वल
अमरोहा। विक्टोरिया पब्लिक स्कूल अमरोहा के प्रबंधक संजीव यादव ने बताया कि उनके स्कूल में प्रभात दर्शन सिंह ने 92.2 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। उनके पिता मदन पाल सिंह बेसिक शिक्षा में डीसी हैं और मां सुमन लता गृहणी हैं। प्रभात का डाक्टर बनकर देश सेवा करने का संकल्प है। उन्होंने 2018 की नीट की परीक्षा दी है। 26 मई को एम्स की परीक्षा देंगे। वह एक परिश्रमी, लगनशील और जुझारु विद्यार्थी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया है।
कार्तिक आरके स्कूल टॉपर
अमरोहा। आरके पब्लिक स्कूल अमरोहा की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में कार्तिक गुप्ता 90.4 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। विशाल डिस्ले 90 फीसदी अंक हासिल कर दूसने स्थान पर रहे। स्कूल का रिजल्ट 94.5 फीसदी रहा।