डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी है। उन्होने कहा कि सभी विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के लिए ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, इसके लिए कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन ले लिया जाये। उन्हांने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम प्रधानों की बैठक सप्ताह में एक बार अवश्य बुलाई जाये।
कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक
कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में 10 मई को मध्यान्ह भोजन योजना से सम्बिंन्धत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक हुई।
पेयजल व्यवस्था पर दें ध्यान
इसमें डीएम ने बेसिक शिक्षकों को निर्देश दिये हैं कि बच्चों की पेयजल व्यवस्था उचित प्रकार होना चाहिए। विद्यालयों में शत-प्रतिशत कमरो में टाइल्स, बाहर इंटरलाकिंग होनी चाहिए और छात्र-छात्राओं की शौचालय अलग-अलग होना चाहिए और छात्राओं के शौचालय की ताला-चाबी महिला अध्यापक के पास होनी चाहिए।
स्कूलों की रसोइयों का निरीक्षण कराएं
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2018 तक 65 नमूने लिये गये 18 की रिपोर्ट प्राप्त की जा चुकी है। उन्हांने बताया कि 19 विद्यालयों के जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा विद्यालय में अधिक से अधिक भोजन के सैम्पल लिया जाये और एनजीओ के द्वारा रसोई का निरीक्षण किया जाये।
छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं के सामन्य स्वास्थ्य की देख-भाल की जांच अपनी टीमों द्वारा करायी जाये और रिपोर्ट माह की पहली तारीख को उपलब्ध करायी जाये कि कितनों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है।
स्कूलों का लगातार तीन दिन तक निरीक्षण कराएं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति का लगातार तीन दिन तक निरीक्षण करें और बच्चों की संख्या के औसत के आधार पर मिड डे मिल बने। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मिल मीनू के आधार पर बने और गुणवत्ता में कमी न आये।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह, डायट प्राचार्य डॉ आदेश कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, वित्त एवं लेखाधिकारी विजय वीर सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, सहदेव गंगवार, त्रिवेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, अमरेश कुमारी, डीसी मिड डे मील मनोज कुमार, अन्य डीसी मदन पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, आनंद पाल सिंह, खालिद समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।