डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने यूपी बोर्ड में जिले में हाई स्कूल व इंटर की टॉप टेन की सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह का आयोजन
4 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हेमंत कुमार व अपर जिलाधिकारी एमए अंसारी ने विद्यार्थियों को बुके पुस्तक व सम्मान प्रमाण पत्र देकर टॉप टेन में आए कुल 39 छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया।
मेहनत ही सफलता का मंत्र
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि वे बहुत ही मेहनत एवं त्याग से इस मुकाम पर पहुंचे हैं यह मेहनत हमेशा चलती रहनी चाहिए जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि परिस्थितियों से घबराना नहीं संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।
बच्चों का उत्साह कभी कम न हो
उन्होंने कहा कि सभी को यह तय करना है कि अगले 10 वर्ष तक घर में नहीं बैठना है पढ़ाई बंद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को कितना भी परेशानी उठानी पड़े लेकिन शिक्षा बंद नहीं होनी चाहिए बच्चों का कभी उत्साह गिरने नहीं देना। मनोबल बढ़ाते रहना हमेशा।
आगे बढ़ने को प्रेरित किया
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ने अच्छा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आभार जताया
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिले के शानदार परिणाम के लिए शिक्षकों को बधाई दी। प्रशासन के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी, डॉ.जीपी सिंह, डॉ.जमशेद कमाल, वीरेंद्र गुप्ता, बसंत सारस्वत, हरिओम गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन वीरेंद्र शुक्ला किया।