डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने बताया कि मौसम विभाग ने 9 मई की शाम तक आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया है। उन्होंने जनपदवासियों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अनुरोध करते हुए कहा कि आंधी/तूफान के समय वाहन न चलाये। वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। किसी पेड़, विद्युत खम्भे, होर्डिंग्स, स्वयं या अपने पड़ौसी के कच्चे-जर्जर मकान/इमारत/दीवार से तत्काल दूर सुरक्षित खुले स्थानपर चले जायें।
परेशानी पर 100 नंबर डायल करें
उन्होने कहा कि यदि भवन की हालत अच्छी हो तो, घर के बाहर न निकलें, सामान्य जरूरत की वस्तुऐं घर पर रखें, प्रकाश और पानी की व्यवस्था करें रखे। बच्चों को बाहर न निकलनें दें। विद्युत उपकरणों से दूर रहे, बच्चों को भी विद्युत उपकरणों से दूर रखे, कोई अप्रिय घटना घटित होने पर उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम 100 पर दें और जब तक पुलिस व प्रशासनिक मदद न पहुंचे, आसपास मौजूद लोगों की सहायता से बचाव व मदद का प्रयास करे।
हादसा होने पर आगे बढ़कर लोगों की मदद करें
उन्होेने कहा कि टार्च, कुल्हाड़ी, सीटी जैसी वस्तुयें राहत एवं बचाव के समय उपयोगी साबित हो सकती है, इन वस्तुओं को किसी सुलभ स्थान पर सुरक्षित रखें, जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध हो सके। सड़क पर यातायात व्यवस्था बनी रहें इसके लिए धैर्य धारण करें, हड़बड़ाये नहीं, अपनी लेन में भी चलें। गलत लेन में वाहन न लें जायें। यातायात के नियमों को पालन करें, तूफान में फंस जाने पर परिजनों को फोन द्वारा अपनी कुशलता की सूचना आवश्यक दें, जिससे परिजन घबरायें नही और स्वयं सतर्क रहें, कोई हादसा होने पर आगे बढ़कर लोगों की मदद करें तथा पुलिस-प्रशासन का भी सहयोग करें।