डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 16 मई 2018। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जनपद इकाई ने मंगलवार को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध किया और लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जताया विरोध
गौरतलब है कि 15 मई को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर कर्मचारियों द्वारा अपनी 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर लाठी चार्ज किया गया। इसके विरोध में जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध किया। इस मौके पर जिला इकाई द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
विरोध जताने वालों में शामिल
इस मौके पर जिला इकाई के अध्यक्ष चरन सिंह, महामंत्री राशिद मसरूर, जितेंद्र कुमार, अली जमाल, अवनीश कुमार, संजय त्यागी, सज्जादुल हक, अरविंद चौहान, चश्मुद्दीन, गजेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।