विशेष संवाददाता
अमरोहा। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर आज भी लोगों का विश्वास है। यही कारण है कि पत्रकार को समाज का दर्पण कहा जाता है। पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को आईना दिखाता है।
अमरोहा प्रेस क्लब की ओर से 30 मई को पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बोलते उन्होंने कहा कि निश्चय ही मीडिया का व्यवसायीकरण हुआ है, साथ ही मीडिया समाज को जागरूक भी कर रहा है। जनता का विश्वास प्रिंट मीडिया में बना हुआ है। डॉ. अग्रवाल ने समाज को दिशा व दशा देने वाले पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते कहा कि मीडिया के बड़े संस्थान पत्रकारों का शोषण कर रहे हैं।
बिजनौर टाइम्स ग्रुप की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी वहां पत्रकार बनाये जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में भी प्रिंट मीडिया की मजबूत स्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस भरोसे को बनाए रखना है। अमरोहा में प्रेस क्लब भवन की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से इसका निर्माण कराने की माँग की।
अमरोहा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है। हम सबको साथ लेकर अपना कार्य कर रहे हैं। क्लब की आर्थिक स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि सभी को सहयोग करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अमरोहा प्रेस क्लब अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रति वर्ष पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सभी पत्रकारों को साथ लेकर यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।
गोष्ठी के अंत में वरिष्ठ पत्रकार स्व. संदीप पिंटू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव इमरान अहमद, मोमिनीन कुरैशी, सैय्यद जमशेद, राहुल कुमार, नकी मेहदी, डॉ. नवाब सिद्दीकी, समीर खंडेलवाल, मनोज कुमार, ओवैस खान, इकराम उद्दीन, अफसर अली, अज़ीम सिद्दीकी, कौशल कुमार शर्मा व दिनेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।