डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। विधायक राजीव तरारा और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने मोहनचंद अग्रवाल सेवा ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी, नेत्रदानी एवं सर्राफा एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय मोहन चंद अग्रवाल सर्राफ की द्वितीय पुण्यतिथि पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।
13 मई की रात का सम्मान एवं छात्रवृत्ति समारोह का आयोजन आर्य समाज मंदिर के सभागार में किया गया।
समाजसेवी अमर हो जाते : विधायक राजीव तरारा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा ने कहा की श्री मोहन चंद अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय हैं जो व्यक्ति समाज को कुछ देता है और अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए लगाता है उसका व्यक्तित्व अमर हो जाता है। आज यहां पर मेधावी छात्राओं का सम्मान करके ट्रस्ट ने सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआें में भी योगदान दिया।
मोहन चंद हमेशा दूसरों की मदद करते थे : शशि जैन
विशिष्ट अतिथि शशि जैन ने कहा कि स्वर्गीय मोहन चंद्र अग्रवाल प्रतिभा के धनी थे वह स्वयं मेहनती एवं लगनशील थे तथा हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहते थे उन्होंने हमेशा अमरोहा के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया। उनके नाम से ट्रस्ट बनाकर जो समाज सेवा के कार्य करे जा रहे हैं उल्लेखनीय हैं।
13 छात्राओं का सम्मान
मोहन चंद्र अग्रवाल सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक कुंवर विनीत अग्रवाल ने ट्रस्ट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो संस्कार पिता द्वारा प्राप्त हुए हैं तो पुत्र होने के नाते उनका कर्तव्य है और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते दायित्व है । 13 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई और उन्हें सम्मानित किया गया
ट्रस्ट का कार्य सराहनीय
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में ट्रस्ट के अध्यक्ष पदम चंद अग्रवाल, सचिव रमेश चंद्र गोयल, शंकर प्रकाश अग्रवाल पूर्व चेयरमैन अतुल कुमार जैन, सतीश अरोड़ा, विशाल गोयल एडवोकेट, आले नबी, अजय चतुर्वेदी, अशोक रस्तोगी, डॉ गजेंद्र पाल सिंह, निराले मियां अंसारी, चौधरी हरीश वीर सिंह, राजनाथ गोयल, अतुल पंडित, कपिल शर्मा, अभय आर्य, आशु अग्रवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का कार्य सराहनीय है। संचालन वीके शुक्ला ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डॉ.संजय जौहरी, सभासद प्रतीक शर्मा, मनोज गोयल, संजीव अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल लोहे वाले, सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सुबोध रस्तोगी, संजय गर्ग, हर्ष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, हर्ष महेश्वरी, खालिद सिद्दीकी, डॉ. शाह आलम डॉ. सरल राघव, संजय मालीवाल आदि उपस्थित थे।