डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने दो टूक कहा कि बिना मान्यता के स्कूलों को सील किया जाए। उन्होंने बीएसए को ऐसे स्कूलों का एक सप्ताह के भीतर पुलिस बल के साथ निरीक्षण के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के स्वयं न पंहुचकर अपने अधीनस्थों को प्रतिभाग करने के लिये भेजने पर उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाने के साथ उनका स्पष्टीकरण तलब किया। कहा कि जब तक कार्य संतोषजनक नहीं पाया जायेगा, तब तक वेतन आहरण नहीं किया जायेगा।
डीएम की अध्यक्षता में एक मई को तहसील परिसर धनौरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
डीएम ने चेताया सुधरो वरना जिले में रहना मुश्किल होगा
जिलाधिकारी ने खाद्यान्न विभाग में अनेक प्रकार की खामियाँ पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुये कहा कि गरीबों के खाद्यान्न का बंदर बांट न किया जाये, खुले बाजार में बिकने वाले राशन पर रोक लगायी जाये। उन्होने कहा कि विभाग में जो भी राशन की लूट की जा रही है, यदि इस पर 15दिन के अन्दर रोक न लगी तो पूर्ति निरीक्षक को जिले में रह पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया राशन का शत-प्रतिशत वितरण होना चाहिये।
फर्जी स्कूलां पर शिकंजा कंसे
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि फर्जी स्कूलो की मान्यता तत्काल रद्द कर दी जाये। पुलिस बल के साथ एक सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें और फर्जी स्कूल पाये जाने पर तत्काल सील करने की कार्यवाही करें।
पोर्टल की शिकायतों से गंभीरता से लें
जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0/जनसुनवाई पोर्टल सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। आवेदक को जानकारी अवश्य दें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों पर लगाम लगायें, यदि किसी फाईल करने पर किसी भी प्रकार की दलाली की जा रही है, तो उसपर पूर्णतया रोक लगायी जाये।
सात दिन में शिकायत के निस्तारण के आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य जन द्वारा सुविधाओं एवं समय के अपव्यय को समाप्त करना है। किसी भी शिकायत को लम्बित न रखा जाए और 07 दिन के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाये। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा 15 दिन से अधिक नही होना चाहिए।
72 शिकायतें प्राप्त हुई
समाधान दिवस में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदर राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्र, परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार तिवारी, बीएसए गौतम प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।