डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि पीपीएफ खातों में जमा नहीं हो पाई है। अब इस राशि को शिक्षकों के निजी खातों में भेजा जाएगा।
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजयवीर सिंह ने बताया कि नवीन पेंशन योजना में शामिल शिक्षकों को डीए के एरियर और बोनस की एक निश्चित धनराशि पीपीएफ खातों में भेजने के शासन के आदेश है, दूसरे इस राशि को एनएससी के रूप में भी दिया जा सकता है लेकिन एनएससी खरीदने की प्रक्रिया जटिल है लिहाजा 31 मार्च से पहले जिले के नवीन पेंशन योजना में शामिल शिक्षकों की एक करोड़ पांच लाख रुपए की धनराशि विभिन्न बैंकों में उनके पीपीएफ खातों में भेजी गई थीं। लेकिन बैंकों ने पीपीएफ खातों को सीबीएस नहीं किया, जिस वजह से धनराशि खातों में जमा नहीं हो पाई। बैंकां ने उसे डीडी बनाकर लौटा दिया हैं।
उन्होंने बताया कि अब इस धनराशि को शिक्षकां के निजी खातों में भेजा जाएगा। बैंकों की इस लापरवाही के कारण शासन की अल्प बचत योजना प्रभावित हो रही है।
7 करोड़ का एरियर मिलेगा
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद नवीन पेंशन योजना में शामिल शिक्षकों को करीब सात करोड़ रुपए के एरियर का भुगतान होगा। यह भुगतान शासन से धनराशि मिलने पर किया जाएगा।
शीघ्र भुगतान की मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मुकेश चौधरी ने शीघ्र ही धनराशि शिक्षकों के खातों में भिजवाने की मांग की है। उन्होंने बैंकों की लापरवाही पर भी रोष व्यक्त किया है।