डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। बेसिक शिक्षा परिषद के तीन शिक्षकों के भुगतान के बाद पास चार लाख के अधिक धनराशि के बिलों को वित्त एवं लेखाधिकारी ने अपनी सूझबूझ से रोक दिया है।
बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह ने बताया कि धनौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कादराबाद के शिक्षक प्रदीप के एक लाख 82 हजार 535 रुपए, उच्च प्राथमिक विद्यालय मालनपुर के शिक्षक सचिन पाल के एक लाख 22 हजार 535 रुपए और प्राथमिक विद्यालय नौरेन के शिक्षक सतेंद्र सिंह के एक लाख 22 हजार 535 रुपए एरियर का बिल रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि 184 शिक्षकों के एरियर के बिल पास कर ट्रेजरी भेज दिए गए थे। इनका टॉकन भी हो गया था। लेकिन उन्हें शिक्षक प्रदीप, सचिन पाल और सतेंद्र सिंह के बिलां पर शक हुआ। जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि इनके बिलां का भुगतान तो जून 2017 में हो गया है। जिस पर ट्रेजरी से इन बिलों पर रोक लगवाई गई।
उन्हांने बताया कि अब 184 शिक्षकों के बिलों में से उक्त तीनों शिक्षकों के बिलों की कटौती के बाद पुनः ट्रेजरी भेजे जाएंगे। साथ ही प्रकरण की जांच की जाएगी की गलती किस स्तर से हुई।