डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटर की परीक्षा में लिटिल स्कालर्स एकेडमी के छात्र सैयद उममउद्दीन ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। उनकी मां डॉ. हुमा परवीन बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में शिक्षिका हैं और पिता सैयद निजामुद्दीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं।
जिले में इस बार जिला मुख्यालय पर स्थित लिटिल स्कालर्स एकेडमी ने परचम लहराया है। प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल ने बताया कि सैयद उममउद्दीन ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। श्री बंसल, प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा और उप प्रधानाचार्या पूनम सहानी ने उममउद्दीन को मिठाई खिलाकर बधाई दी। श्री बंसल ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट 99 फीसदी रहा है। जो जिले में पहले नंबर पर है। 96 छात्र-छात्राओं में से 95 पास हुए हैं। 75 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। 60 छात्र-छात्राओं के विभिन्न विषयों में 90 से 100 फीसदी अंक हैं। इस उपलब्धि से एकेडमी में खुशी का माहौल है।
आईएएस बनेगा उममउद्दीन
जिला टॉपर सैयद उममउद्दीन ने बताया कि वह आईएएस बनकार देश की सेवा करना चाहता है। उनकी मां प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा में हेडमास्टर हैं। पिता पिता सैयद निजामुद्दीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं। जो इन दिनों ग्रेटर नोएडा आथर्टी में ओएसडी लैंड के पद वर सेवारत है। वह अमरोहा में डिप्टी कलेक्टर भी रह चुके हैं। उनकी बहन हीरा निजाम नीट की परीक्षा में जुटी हैं।
उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकां संग स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा, अपनी बड़ी बहन हीरा और नानी राजकीय बालिका इंटर कालेज की पूर्व प्रधानाचार्या नाजबी परवीन को दिया। वह रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे और क्रिकेट खेलना व किताबे पढ़ना पसंद है।
शिवानी और नागेंद्र के हिंदी में 100 अंक
अमरोहा। लिटिल स्कालर्स एकेडमी के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल ने बताया कि शिवानी कन्नौजिया और नागेंद्र कुमार ने हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में 49, हिंदी में 41, मैथ्स में 9, फिजिक्स में 7, केमेस्ट्री में 6, बायो में 13, इको में 8, बीएस में 3, फिजिकल एजूकेशन में 23, एकाउंटेंसी में 9, आईटी में 9 में छात्र-छात्राओं ने डिक्टेंशन मार्क्स प्राप्त किए हैं।