डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार के दिशा-निर्देश पर विकास खंड जोया के ब्लॉक संसाधन केन्द्र नारंगपुर पर 19 मई को पूर्वाहन 11 बजे से विकास खंड स्तर पर शिक्षण के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षकां के चयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने शिक्षक और शिक्षिकाओं की शिक्षण वीडियो क्लिपों को देखा।
अमरोहा उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विकास क्षेत्र जोया के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाआें द्वारा प्रस्तुत कक्षा शिक्षण की वीडियो क्लिप का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। कक्षा शिक्षण में प्रर्दशन के आधार पर ब्लॉक स्तरीय चयन समिति ने समस्त अध्यापक/अध्यापिकाआें का प्रस्तुतीकरण, टीएलएम सम्प्रेषण, तकनीकी का प्रयोग, विषय ज्ञान तथा प्रश्नोत्तर विधि का प्रयोग बिंदुओ पर मूल्यांकन किया।
समिति में शामिल अधिकारी
मूल्यांकन समिति में उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह, डायट बुढ़नपुर के प्राचार्य आदर्श कुमार त्रिपाठी, जोया के खं्रड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार, खंड विकास अधिकारी जोया, डायट प्रवक्ता मुनेंद्र सिंह व श्रीमती कोमल प्रवक्ता डायट, बीएसए प्रतिनिधि, विकास क्षेत्र जोया के वरिष्ठ शिक्षक तथा पुरातन छात्र परिषद के हितेष नागर आदि उपस्थित थे।
समिति द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समाजिक विषय के अर्न्तगत 5-5 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन वीडियो क्लिप के आधार पर किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर वरिष्ठ ब्लॉक सह समन्वयक सतेन्द्र सिंह, जहॉगीर अहमद, धर्मपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, अनीस अहमद, धर्मेन्द्र भारती, शुमायला जावेद, डॉ0 गिरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, डाबर रिज़वी राजदीप सिंह, मतीन अहमद, रामकिशोर सिंह, हरिराम, सायमा इदरीस, मुन्नवर हुसैन, मेराज आलम, इरफान अहमद, मेघराज सिंह, सोविन्द्र, योगेन्द्र आदि मौजूद थे।