डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने रात्रि चौपाल में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
ब्लाक धनौरा के गांव चुचैलाकलां में 6 जून को सायं 6 बजे से रात 9 बजे तक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें नोडल अधिकारी प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली हानियों से परिचित कराया। केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाए सौभाग्य योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया।
इस मौके पर डीसी निर्माण सत्यवीर सिंह, प्रधान पति और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।