डा. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले की पुलिस ने चोरी की 9 बाइक बरामद करते हुए तीन अभियुक्तां को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
इसका खुलासा एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर अजय कुमार के पर्यवेक्षेण में 19 जुलाई को थाना आदमपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्तियों सतपाल पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम ओगपुरा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा व नूर मौहम्मद पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम खगुपुरा थाना नखाशा जनपद सम्भल तथा संजय पुत्र झन्डू निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को पुलिस मुठभेड के दौरान रहरा गवा रोड गुरैठा भट्टा के पास 01.15 बजे रात्रि गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर मय एक खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 09 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गयी ।
एनसीआर क्षेत्र से बाइक चोरी कीं
अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह बाइक मुरादाबाद नोएडा , गाजियाबाद तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की है। अभियुक्तगण की निशादेही पर ग्राम खरपडी में कीकर के जंगल से 08 बाइक बरामद की गयी। अभियुक्तगणो द्वारा अनेको वाहन चोरी की घटना को स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्तां को गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपी शर्मा प्रभारी निरीक्षक आदमपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश सिंह, एचसीपी 59 जगन सिंह, कांस्टेबिल, अरूण कुमार, रोहित आर्य, कृष्णवीर सिहँ और रितेश कुमार शामिल हैं।