डा. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने निर्देश दिया कि छात्र-छात्राएं 31 अगस्त से पहले छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके लिए शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को जागरुक करें।
हाशमी कालेज में हुई बैठक
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में 16 जुलाई को हाशमी डिग्री कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्तमान शैक्षिक सत्र से संबंधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बोलते हुए डीआईओएस ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान 30 जुलाई से पहले पहले मास्टर डाटा बेस में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन की कार्यवाही पूरी कर ले।
प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करेंगे
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई से 30 अगस्त तक संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 11 एवं 12 द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करने एवं उसकी प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करने की कार्यवाही की जाएगी। 31 अगस्त से 30 सितंबर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानों के प्रकार एवं फीस का विवरण ऑनलाइन लॉक किया जाना है।
आवेदन की हार्ड कापी भी जमा करनी होगी
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने का समय रखा गया है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त संलग्न सहित अपने संबंधित शिक्षण संस्थाओं में 6 सितंबर तक जमा करेंगे। शिक्षण संस्थान 12 सितंबर तक छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाएगा एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए सत्यापित करने के उपरांत उसे अग्रसारित किया जाएगा।
बैठक में जिले भर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।