डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जोया की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश ने परिषदीय स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार का आह्वान किया है।
दो जुलाई को उन्होंने जोया के ब्लाक संसाधन केंद्र पर सहसमन्वयकों और संकुल प्रभारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने निशुल्क ड्रेस, बैग, जूता आदि का तत्काल वितरण कराने और पुस्तकों का समय से वितरण कराने के आदेश दिए।
उन्होंने सभी संकुल प्रभारियों को स्कूलों में स्वच्छता, शु़़द्ध पेयजल और शौचालयों की सफाई की व्यवस्था पर नजर रखने की सीख दी। साथ ही छात्र नामांकन में वृद्धि और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार को प्राथमिकता बताया।
इस मौके पर वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, धर्मपाल सिंह, अनीस अहमद, सभी संकुल प्रभारियों संग शुमायला जावेद, मेघराज सिंह, सोविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।