डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले और नामांकन में रुचि न लेने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के वेतन पर रोक लगा दी है।
9 जुलाई को बीएसए गौतम प्रसाद के अलावा बीईओ मुकेश कुमार सिंह, डीसी मनोज कुमार, प्रशांत गुप्ता और खालिद ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय फत्तेहपुर अब्बू में हेडमास्टर जैनुल आबेदीन,
टीचर मुजफर खातून व साहिल सुल्ताना, उच्च प्राथमिक विद्यालय कपासी में हेडमास्टर मुस्सल हुसैन, टीचर अजरुद्दीन व जयवीर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय पलौला में हेडमास्टर अनिल कुमारी, चारु लता, मोहम्मद अली द्वारा छात्र नामांकन में रुचि न लेने पर वेतन पर रोक लगा दी गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पलौला में हेडमास्टर अनिल कुमारी का अवकाश प्रार्थना पत्र था लेकिन शिक्षिका चारु लता ने रजिस्टर में अवकाश दर्ज नहीं किया।
बीईओ मुकेश कुमार सिंह को प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर में शिक्षा मित्र शहनाज और उजमा खानम अनुपस्थित मिले। इनका मानदेय रोका गया है।
डीसी मनोज कुमार को प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय कटाई में मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। हेडमास्टर का स्पष्टीकरण तलब किया गया। डीसी खालिद खां को प्राथमिक विद्यालय चकपायती में शिक्षा मित्र नगमा बेगम और प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में शिक्षा मित्र गजेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। इनके मानदेय पर रोक लगा दी गई है।
डीसी प्रशांत गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय बागड़पुर इम्मा में शिक्षा मि़त्र रेखा और प्राथमिक विद्यालय करौंदी में शिक्षा मित्र मुस्तकीम अली अनुपस्थित मिले। इनके मानदेय पर भी रोक लगाई गई है।
बीएसए ने शिक्षकों को समय पर स्कूलों का संचालन करने, नामांकन बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए चेताया है।