डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले के मात्र एक अनुदानित कालेज जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधांश शर्मा ने कहा कि नियमित क्लासों का संचालन और अनुशासन उनकी प्राथमिकता है।
नियमों के पालन और अनुशासन को लेकर सख्त रूख रखने वाले डॉ. सुधांश शर्मा ने 30 जून को निवर्तमान प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
दो जुलाई को कालेज खुलने पर स्टाफ संग छात्रों ने उनका स्वागत किया। डॉ. शर्मा 36 सालों से वाणिज्य विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे थे। वह कालेज में सात साल तक मुख्य अनुशासक भी रहे। वह अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में यूजीसी एवं आईसीएसएसआर के अनुदान पर अमेरिका, लंदन, रूस एवं दुबई में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनके निर्देशन में 30 छात्र-छात्राओं ने पी-एचडी की उपाधि भी हासिल की है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में नैक का द्वितीय चरण संपन्न कराना और दीक्षांत समारोह का आयोजन मुख्य है। अनुशासनप्रिय डॉ. शर्मा छात्र-छात्राओं में अनुशासन की भावना को पैदा करना चाहते हैं। नियमित कक्षाओं का संचालन भी उनका मुख्य उद्देश्य है।