डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने परिषदीय स्कूल में छात्रा के गणित का प्रश्न सही करने पर खुश होकर अपने पास से 500 रुपए बतौर इनाम दिए। जिलाधिकारी के इस कदम की सभी ने सराहना की और शिक्षक समाज स्वयं को गौरांवित महसूस कर रहा है। उधर लापरवाही पर बीएसए गौतम प्रसाद ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही कई शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाई गई है।
सूबे में हो रही बेसिक शिक्षा की किरकिरी के बीच डीएम हेमंत कुमार के कदम से संजीवनी मिली है। बेसिक शिक्षा में सुधार को लेकर अलग अंदाज रखने वाले डीएम हेमंत ने मिसाल
पेश की। 11 जुलाई को उन्होंने पहले बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां सब ठीक मिला। उसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पीरगढ़ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एक छात्रा से ब्लैकबोर्ड पर गणित का सवाल कराकर देखा, सवाल सही करने पर उसे 500 रुपए अपने पास से बतौर इनाम दिए। साथ ही स्कूल स्टाफ की भी हौसलाअफजाई की। डीएम के इस कदम से शिक्षकों में खुशी की लहर है।
अधिकारियों की स्कूलां में छापेमारी
उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि गजरौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सीकरी खादर में शिक्षिका नगमा रफत बिना सूचना के कई दिन से अनुपस्थित और कभी कभी स्कूल आती हैं। उन्हें निलंबित किया गया है। अनुपस्थिति पर शिक्षा मित्र चेतन चौहान के मानदेय पर रोक लगाई गई है। प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में हेडमास्टर निर्मला चौधरी बिना सूचना के मेडिकल पर हैं। इन्हें भी निलंबित किया गया। शिक्षिका दीप्ति के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब। शिक्षा मित्रों युद्धवीर सिंह और सुधीर कुमार के गांव वालों से बाते करते पाए जाने पर मानदेय पर रोक।
शिक्षा मित्रों के मानदेय पर रोक
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक झनकपुरी में शिक्षामित्र महेंद्र कुमार, पूनम रानी, निगेंंद्र सिंह, प्रावि जलालपुर कलां में राजकुमार, मंजू कुमारी, प्रावि महेशरा में साकिब हसन, प्रावि कुमराला में सविता रानी, प्रावि रहदारा में पूजा कश्यप, भरत सिंह, प्रावि कर्मल्लीपुर में सचिन, प्रावि सिहाली में करन पाल सिंह के अनुपस्थित रहने पर मानेदय पर रोक लगाई गई है।
प्रावि जलीलपुर मुलकटा में सत्यपाल सिंह के दो दिन के अवकाश लेने पर एक दिन के मानदेय पर रोक। माह में एक अवकाश ही देय है। प्रावि बलदाना असगर अली में हेडमास्टर फरजाना बेगम निरीक्षण के दौरान 9.45 बजे स्कूल पहुंची, वेतन पर रोक। शिक्षा मित्र कुवंर पाल 9.30 बजे आए, मानदेय पर रोक। प्रावि सुनपुर कलां में एमडीएम में एग्मार्क मसालों का प्रयोग न करने पर शिक्षक मो. उमर का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।