डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। अपर जिला मजिस्ट्रेट वंश बहादुर ने बताया कि शासनादेश के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि उक्त शासनदेश में दिये गये निर्देशानुसार अधिकारियों को कोतवाली/थानावार त्रैमासिक सितम्बर 2018 से नवम्बर 2018 समाधान दिवस का रोस्टर तैयार किया गया है।
थाना समाधान दिवस को और प्रभावी बनाये जाने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा थाना समाधान दिवस का सत्त पर्यवेक्षण किया जायेगा।
प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति
उन्हांने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट अमरोहा को थाना देहात, तहसीलदार सदर को थाना रजबपुर, बंदोबस्त अधिकारी चंकबंदी को थाना कोतवाली/डिडौली, नायब तहसीलदार अमरोहा को थाना अमरोहा नगर, उप जिला मजिस्ट्रेट नौंगावाँ सादात को थाना नौंगावाँ सादात, उप जिला मजिस्ट्रेट हसनपुर को कोतवाली हसनपुर, तहसीलदार हसनपुर को थाना आदमपुर , नायब तहसीलदार हसनपुर को थाना सैदनगली, उप जिला मजिस्ट्रेट धनौरा को थाना गजरौला, तसहीलदार धनौरा को थाना बछरायूँ, नायाब तहसीलदार धनौरा को कोतवाली मण्डी धनौरा में प्रभारी नियुक्त किया गया है।
चकबंदी की शिकायतों पर विशेष ध्यान
उन्हांने बताया कि उपरोक्त तैनात अधिकारी थाना समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर शासनदेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु अपेक्षित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। बंदेबस्त अधिकारी चकबंदी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि चकबंदी विभाग के एक अधिकारी थाना समाधान दिवस पर प्रत्येक कोतवाली/थाने पर उपस्थित रहकर चकबंदी से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु अपेक्षित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
अधिकारी रहें उपस्थित
उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/पंचायत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कोतवाली/थाने पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समाधान दिवस में उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति रहें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।