डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/जोया । खंड शिक्षा अधिकारी जोया श्रीमती अमरेश ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को पूरे मनोयोग से गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लिए चेताया।
एक अगस्त 2018 को बीआरसी केंद्र नारंगपुर विकास क्षेत्र जोया के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंग्रेजी विषय के चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर बीईओ ने कहा कि सभी स्कूल समय का पालन करें । छात्र राष्ट्रीय की धरोहर होते हैं। हमें परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कामयाब बनाना है,ताकि जीवन के क्षेत्र में बच्चे आगें बढ़ते रहे। टीओटी स्वाति ने राइमिंग वर्ड्स और प्राइमरी एंड सेकेंडरी स्कूल, टीओटी मतीन अहमद ने कलर नेम एंड सिलेबस और रीना कुमारी ने अल्फाबेट एंड पोयम्स पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ एबीआरसी सत्येंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों का प्रशिक्षण में सहयोग करने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर एबीआरसी धर्मपाल सिंह, सुभाष कुमार, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र भारती, आफताब आलम, विवेक मधुकर, डॉ अरुणा गोले, अदिति गोले, विमल वर्मा चंद्रशेखर पटेल, अखिलेश कुमार, निशा चौधरी, सुषमा सैनी, अंसार हुसैन, इमरान खान, सतवीर सिंह, विवेक मधुकर, अर्चना, उमेश भारती, रोबिन सिंह, रेशमा, अरबईन, तलत, अरविंद, रश्मि, प्रीति सचदेवा, अजय चौहान, मोहम्मद आलम, कार्यालय स्टाफ में बोसतान खान, देवराज, योगेंद्र यादव, मेघराज, न्याय पंचायत समन्वयक नखराज यादव, रामकिशोर आदि ने सहयोग किया।