डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। भारत विकास परिषद “संस्कार शाखा“ अमरोहा की ओर से नगर के एक वैंकट हॉल में तीज मिलन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में देश के शहीदों का नमन किया गया।
सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वन्देमातरम गान के पश्चात मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
देशभक्ति फैंसी ड्रेस शो में बच्चे छाए
इस अवसर पर “संस्कार शाखा“ की महिलाओं के बीच कई प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं हुई जैसे.. मेंहदी के साथ चूंड़ी सजे हाथ में सोनल रस्तोगी, हेयर स्टाइल में सोनिया गेरा, नेल आर्ट में सोनिका रस्तोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति से ओतप्रोत फैन्सी डे्स शो में छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
झलकियां प्रस्तुत कर समां बांधा
’देश पर कुर्बान होने वाले वीर सपूतों की याद में’ सोनू अरोड़ा, शालिनी माहेश्वरी, पूनम मित्तल,सोनिया सिंह कीर्ति माहेश्वरी, शिवानी माहेश्वरी, ने एक के वाद एक कई झलकियां प्रस्तुत कर समां बांध दिया। राधा मदान-पायल चांदना ने ’दहेज प्रथा’ जैसी समाज में व्याप्त कुरीतियों पर हास्य व्यंग के द्वारा अपनी बात कहकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
’“क्योंकि सास भी कभी बहू थी“’ की थीम पर उषा अरोड़ा, नीरु लोचन, निर्मल विरमानी, वीनू राघव, प्रीति रस्तोगी, सोनू एवं सुनयना रस्तोगी ने हास्य झलकी प्रस्तुत की। साक्षी रस्तोगी,अपूर्वा बंसल, युक्ति, राशि,गौरी टण्डन ने मनमोहक ’“डान्स’ कर सबका मन मोह लिया।
संगीतज्ञ विनोद शर्मा व शशि शर्मा ने पुरस्कार बांटे
कार्यक्रम का संचालन “संस्कार शाखा“ की महिला संजोजिका अचला टण्डन एवं नीरु लोचन रस्तोगी ने किया। विशेष आमंत्रित संगीतज्ञ विनोद शर्मा व शशि शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर सतीश अरोड़ा, डॉ नरेन्द्र शर्मा, राजीव लोचन रस्तोगी, सुरेश विरमानी, दिनेश गुप्ता, राकेश वर्मा, एड.अवनीश बंसल, डॉ सुधांश शर्मा, कृष्ण कुमार बत्रा, विमल कुमार टण्डन,एड.पुष्पेंद्र बंसल, दीपक अरोड़ा, संदीप माहेश्वरी, रविन्द्र सिंह, मनोज माहेश्वरी, आशीष डाबर,रवि मित्तल, राजेश रस्तोगी,ऋषांक रस्तोगी, कमल किशोर कपूर,मुकेश चन्द्र रस्तोगी,एड.अरविन्द रस्तोगी, डॉ पवन कुमार गेरा, इन्द्रेश गुप्ता, प्रवेश चन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र कान्त गर्ग,हरिओम अग्रवाल,मुकेश कुमार रस्तोगी, डॉ मुकुल अग्रवाल,रवि रस्तोगी,विपिन रस्तोगी, सुदर्शन मेहता, राकेश कुमार अग्रवाल,हनी गेरा,सुबोध रस्तोगी, डॉ सरल राघव, नरेशचंद्र गोयल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,सुनील जिन्दल,मनोज चांदना, विकास टण्डन, सचिन रस्तोगी, महेश चंद्र रस्तोगी, विपिन टण्डन आदि उपस्थित रहे।