डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। अंग्रेजी माध्यम माडल प्राइमरी स्कूल नाजरपुर खुर्द की छात्राओं ने शिक्षिका मृणालिनी सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी हेमंत कुमार के राखी बांधी।
जिलाधिकारी ने बालिकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए पर्व के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। अब समाज बदल रहा है बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर परचम लहरा रही हैं। उन्होंने सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह जिले में किसी भी बेटी को अनपढ़ नहीं रहने देंगे और उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लेते हैं।
स्कूल में ही छात्राओं ने बनाई राखी
इससे पूर्व शिक्षिका मृणालिनी सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को स्कूल में कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने राखियों का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में शैक्षिक वातावरण उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिक्षा के दान से बढ़कर कुछ नहीं
इस मौके पर स्कूल के पालक और भाजपा के संभल जिला प्रभारी ओमप्रकाश गोला ने कहा कि शिक्षा के दान से बढ़कर कुछ नहीं होता है। शिक्षकों को पूरे मनोयोग से शिक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर इमराना बेबी, नौशाबा, मंजीता, आसिम, तबस्सुम, कशिश, शिवांशी, मुमताज, शिफा, आरती, पायल आदि मौजूद रहे।