डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने ईद के दिन विशेष सफाई रखने की हिदायत दी है।
उन्होंने जनपद अमरोहा के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 22 अगस्त को बकरीद के दिन कुर्बानी से निकलने वाले मलबे को सड़क या अन्य किसी स्थान पर ना डाला जाए। उसे किसी बोरे या कैरी बैग में ढक कर अधिशासी अधिकारी द्वारा जो स्थान निश्चित किया गया है वही पर रख दें । जिसे सफाई कर्मचारी स्वयं उठा ले जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थलों पर अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि ईद से पहले कुर्बानी वाले स्थलों का निरीक्षण कर ले कुर्बानी वाले स्थानों पर ही ईद की कुर्बानी के मलबे को डाला जाए।