डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। इनरव्हील क्लब सरगम के कार्यक्रम में सभी सदस्याओं ने सीमा पर देश के प्रहरी फौजी भाइयां के लिए राखियां तैयार की हैं।
3 अगस्त को क्लब की ओर से जोया रोड स्थित बैंकट हॉल में तीज उत्सव, रक्षाबंधन और 15 अगस्त मिल जुलकर मनाया गया।
संस्था की सदस्यों द्वारा विभिन्न सावन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्य प्रस्तुत किए गए.। संस्था द्वारा प्रत्येक सदस्य ने राखी तैयार की यह सारी राखियां फौजी भाइयों को इनरव्हील सरगम द्वारा भेजी जा रही हैं।
पांच गरीब लड़कियां की फीस दी
इस मौके पर क्लब द्वारा 5 बच्चियों की पूरे साल की फीस शालिनी कपूर के द्वारा दी गई।. आर्थिक रुप से कमजोर लड़कियों को रोजगार से जोड़ने के लिए दो सिलाई मशीन भी दी गई।
अंजू चांदना तीज क्वीन बनीं
कार्यक्रम में अंजू चांदना को तीज क्वीन का खिताब दिया गया।
नेल आर्ट प्रतियोगिता में मनीषा टंडन पहले, निधि सक्सेना दूसरे,
चूड़ी से सजे हाथों में अंजू चांदना ने प्रथम कंचन टंडन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में मौजूद रहें
क्लब अध्यक्ष शालिनी कपूर व सेक्रेटरी शिल्पा महेश्वरी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अनीता, पीडीसी अचला टंडन, प्रतीति लोचन, विनीता महेश्वरी, प्रिया गुप्ता , प्रीति मालीवाल, पारू महेश्वरी, अंजू चांदना, मनीषा टंडन, नीतू रस्तोगी नीरू अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, नूतन गोयल, ज्योति गोयल, निधि सक्सेना, अंजू आर्य, अंजलि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।