डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। सामाजिक संगठन जज्बा फाउंडेशन ने डीएम से काठ रोड के नाले का निर्माण कराने की मांग की है। जिससे शहर की जलनिकासी को गति मिलेगी।
दो अगस्त को जज़्बा फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ज़िला अधिकारी हेमंत कुमार से काठ रोड नाले के पुनर्निमाण के लिए मिला। इस नाले का कार्ये काफी वक़्त से रूका हुआ है, नाले के निर्माण के बाल काफी उम्मीद बंधी थी कि शायद अब अमरोहा की जलनिकासी की प्रॉब्लम हल हो जायेगी। राम तालाब भी काफी बड़ी जगह को कवर कर चुका है लगभग एक दर्जन से अधिक कब्रिस्तान पानी में दुबे हुए है एक शमशान घाट भी है यहाँ जिस के चारो तरफ पानी ही पानी है किसानों की बहुत ज़मीनों पर पानी ने अपनी जगह बना ली।
शहरवासी बहुत वक़्त से पानी की निकासी से परेशान है लाखां रुपये नालो की सफाई पर खर्च होते है मगर जब निकासी ही नहीं है तो पानी जाये कहा पानी की निकासी न होने से सारे शहर का पानी राम तालाब में जा रहा है। शहर के तालाबों पर कब्जा भी एक समस्या है।
प्रतिनिधिमंडल में इकबाल खान, ताजदार काजमी, फहीम नबी, बशर, फैसल सैफी, शाहरुख खान, अकरम खान, आशकार आदि थे।