डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/जोया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को एसएसजी 18 एप प्ले स्टोर के माध्यम से मोबाइल में डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है, स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
पॉलिथीन से बढ़ता प्रदूषण
ब्लाक संसाधन केंद्र नारंगपुर में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि प्रदूषण की जनक माने जाने वाली पॉलिथीन पर सरकार ने रोक लगा दी है । जागरूकता को लेकर बेसिक स्कूलों के अध्यापकों को स्वच्छता सर्वेक्षण से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों स्टाफ उनके परिवार से संबंधित जो भी सदस्य एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं वह सब एसएसजी 18 नामक ऐप को डाउनलोड कर उक्त सर्वेक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेंगे। सभी शहर की गांव की साफ-सफाई को लेकर अपने विचारों से अवगत कराएंगे साथ ही पौधारोपण आदि बिंदुओं पर सर्वेक्षण भी इस ऐप के सहारे कराया जा सकता है ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जोया अमरेश, विकास चौहान,
धर्मेंद्र भारती, एबीआरसी सतेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, सुभाष कुमार, सुरेश सिंह, बोस्तान खान, योगेंद्र यादव, सोविन्द्र सिंह, मेघराज, नखराज यादव, अनीस अहमद, मुर्सल हुसैन, रामकिशोर, मोहम्मद हारून, विजेंद्र सिंह, रोविन सिंह, मुन्नी देवी, शमीम अहमद,सत्यपाल सिंह, सुशील नागर, अजय चौहान, मौलाना शमीम, चंद्रशेखर पटेल, विवेक मधुकर, धर्मवीर सिंह, हरिराम, विमल वर्मा, अरुण गोले, इमरान खान, हीरा सिंह, मनमोहन सिंह, सुधीर कुमार अकबर अली, सविता सागर, रेशमा गर्ग, सतवीर सिंह, अखिलेश कुमार, अरकान, धनीराम यादव, विजय कुमार सिंह, नीलकमल, डॉ सर्वेश चन्द्र, वंदना पाल, सुरेश कुमार, समरपाल सिंह आदि मौजूद थे।