डॉ.दीपक अग्रवाल/पीसी गुप्ता
अमरोहा। अमरोहा से 25 किलोमीटर दूर स्थित सैदनगली के रहने वाले अली सालिस ने कक्षा दस की परीक्षा में बर्ल्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है।
सैदनगली कस्बे के रहने वाले अली सालिम केंरिज यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से संबद्धता प्राप्त मेरीलैंड इंटरनेशनल स्कूल अबुधाबी (यू एई) में कक्षा 11 का छात्र है उसने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले 145 देशों के 8 हजार विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रो में से अली सालिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिससे परिवार सहित कस्बे में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालां का तांता लगा है।
अली सालिस का परिवार मूल रूप से सैदनगली कस्बे में रहता है और वर्तमान में अबूधाबी में पिता अतीक हैदर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और माता यास्मीन फात्मा भी वहीं पर अध्यापिका हैं ईद के मौके पर अपने परिवार के साथ सैदनगली पहुंचे अली सालिस ने बताया कि उन्होंने सभी 6 विषयां में ए स्टार हासिल किया है। सलिस से जब आगे की शिक्षा के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था कि सर्वप्रथम 12 वीं कक्षा में भी इस प्रकार से ही अच्छा प्रदर्शन करना है और लक्ष्य डाक्टर बनना है। उनकी दादी डाक्टर तसलीम फात्मा सैदनगली की प्रसिद्व डाक्टर हैं ।