डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। पीएसपीएसए के मंडल अध्यक्ष पुरुजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को खेलों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए ताकि मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकें। जिलाध्यक्ष विपिन पंघाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत बेहतरीन बनाने का कार्य कर रही है जोकि सराहनीय है।
संगठन की जिला कार्यकरिणी की मासिक बैठक ब्लॉक जोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोया में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक हरिराम और संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र भारती व डॉ नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
एकजुटता पर बल
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा कि एकजुट होकर रहे संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे ताकि किसी भी प्रकार का शोषण न हो।
शिक्षकों का सम्मान प्राथमिकता
डॉ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है,शिक्षक संगठन में विश्वास रखें। जिला महामंत्री धर्मेन्द्र भारती ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराया जाएगा ताकि अच्छा कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन किया जा सकें।
शिक्षक निष्ठावान बनें
जिला संयुक्त मंत्री कमल सिंह,ने कहा कि जनपद को प्रदेश में यदि अव्वल दर्जे पर लाना है तो हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य करें ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकें।
बेसिक शिक्षा की छवि में सुधार पर बल
ब्लॉक् अध्यक्ष हसनपुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एकजुटता से संगठन में विश्वास करें ताकि मजबूती से अपनी बात उच्च स्तर तक पहुचाई जा सकें। ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा राजकुमार ने कहा कि हमें बेसिक शिक्षा विभाग की छवि को बेहतरीन बनाने का प्रयास करना चाहिए।
जोया के धर्मवीर अध्यक्ष और विवेक मंत्री बने
इसी कड़ी में ब्लॉक जोया और ब्लॉक अमरोहा में संगठन की कार्यकारिणी गठन के क्रम में अध्यक्ष और ब्लॉक मंत्री का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। ’ब्लॉक अध्यक्ष जोया धर्मवीर सिंह व ब्लॉकमंत्री विवेक मधुकर को बनाया गया।
अमरोहा के कृष्ण कुमार अध्यक्ष और कौशल मंत्री बने
ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा कृष्ण कुमार और ब्लॉक मंत्री कौशल यादव को जिला संयोजक पुरुजीत सिंह जी और जिला महामंत्री धर्मेन्द्र भारती जी के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। ब्लॉक जोया के संरक्षक पद पर अज़ीम अख्तर और महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मधुलता श्रीवास्तव जी का मनोनयन किया गया।’
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कविराज सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजयपाल सिंह, जिला संगठन मंत्री सतेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गजरौला जोगेंद्र सिंह, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर, भूपेंद्र सिंह, अभय यादव, दीपक कुमार,राजदीप सिंह, सर्वेश सैनी,अकबर अली, शिव कुमार,हरवीर सिंह विवेक शर्मा,सोनू कुमार इरशाद अली आदि उपस्थिति रहे।