डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। कोतवाली पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर आगामी 4 सितंबर को नगर में निकलने वाली रामडोल शोभायात्रा का पैदल रूट सर्वे किया। साथ ही रूट में मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया ।
4 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा
बुधवार को दोपहर नगर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान एवं उप जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ सुखबीर सिंह ने श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा को साथ लेकर आगामी 4 सितंबर को नगर में निकलने वाली भव्य व ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा के रूट का पैदल जायजा लिया । जबकि रूट में पडने वाली कमियों को चिन्हित कर संबंधित विभागों को भी तत्काल निर्देश देते हुए शोभायात्रा के रूट को शीघ्र दुरुस्त कराने व अवरोध मुक्त कराने के लिए भी निर्देशित किया ।
हर साल निकाली जाती है शोभायात्रा
ध्यान रहे कि नगर में प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अगले दिन रामडोल शोभायात्रा निकाली जाती है । जो नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार से होती हुई पनवाड़ी स्थित यादव मंदिर पर समाप्त होती है । जोकि लगभग 5 किलोमीटर के रूट पर नगर में निकलने वाली है ।
सभी तैयारियां मुकम्मल
यह शोभायात्रा ऐतिहासिक होने के साथ-साथ भव्य एवं पौराणिक महत्व भी रखती है । जिसे प्रत्येक वर्ष श्री धार्मिक रामडोल कमेटी (रजि०) अमरोहा के द्वारा नगर में निकाला जाता है । कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं । बस प्रशासनिक सहयोग मिलने पर उसे शोभायात्रा वाले दिन क्रियान्वित कराया जाएगा ।
सर्वे में साथ रहे
पैदल रोड सर्वे में नगर कोतवाल, एसडीएम के साथ कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पियूष शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, मनु शर्मा, विवेक शर्मा, संजय गर्ग, अनुज शर्मा, वासु दीक्षित,देव गौतम, मयंक शर्मा, राज शर्मा सहित कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।