डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिन पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने खूब दमखम दिखाया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में 29 अगस्त को किया गया।
स्वयं भी खेलें और बच्चों में निखार लाएंः बीएसए
खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शिक्षक और शिक्षिकाओं को स्वयं की प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है। टीचर स्वयं भी खेले और बच्चों की प्रतिभा का भी निखारे तभी यह आयोजन सफल होगा। अमरोहा के बीईओ मुकेश कुमार ने कहा कि खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है। डीसी मदन पाल सिंह ने कहा कि जीत से अधिक खेलों में प्रतिभाग का महत्व होता है।
राघवेंद्र और रीता ने दौड़ में सभी को पछाड़ा
400 मीटर दौड़ में गजरौला के राघवेंद्र सिंह ने पहला व अमरोहा के इमरान खान ने दूसरा, महिला वर्ग में रीता यादव गजरौला पहले व शहजाद जोया दूसरे स्थान पर रहे।
रस्साकशी व क्रिकेट में हसनपुर चमका
रस्साकशी में हसनपुर प्रथम, गजरौला द्वितीय, बैडमिंटन महिला वर्ग में गजरौला व पुरुष वर्ग में अमरोहा प्रथम, क्रिकेट में हसनपुर पहले, अमरोहा दूसरे, कबड्डी पुरुष वर्ग में गजरौला पहले और जोया दूसरे स्थान पर रहा।
पीटीआई अनिल के निर्देशन में हुए खेल
खेल प्रतियोगिताएं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में हुईं। खेलों के आयोजन में ब्लाक पीटीआई जोगेंद्र सिंह गजरौला, पुरुजीत सिंह जोया, राजदीप सिंह अमरोहा, सोनू कुमार हसनपुर, वैभव गुप्ता गंगेश्वरी, सुमित यादव धनौरा, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र सिंह, सुशील नागर आदि ने सहयोग किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, विकास चौहान, अशफाक हुसैन, विपिन चौहान, इमरान खान, सतपाल सिंह, ज्योति चौधरी, विपिन पंघाल, मृणालिनी सिंह, सुमन रानी, दीपा शर्मा, मधुलता श्रीवास्तव, अजमी नकवी, आकाश गुप्ता, शुमायला, वीरेंद्र सिंह, तनवीर, मुशाहिद फारुक अहमद, रमा रस्तोगी अनिता यादव गुलनाज बानो आदि मौजूद थे।