डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र की खेल प्रतियोगिता सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होंगी। इस वर्ष प्रत्येक विद्यालय को खेलों में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी है पहले न्याय पंचायत स्तर ,ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी।
खेल की तकनीक समझाई
27 अगस्त को ब्लॉक संसाधन केन्द्र अमरोहा में खेल उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमरोहा राजदीप सिंह ने किया ब्लाक व्यायाम शिक्षक जोया पुरूजीत सिंह ने खेलो की विभिन्न तकनीको को बताया जिनके द्वारा बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
खेल जीवन के लिये आवश्यक
गजरौला ब्लाक के व्यायाम शिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया की खेल हमारे जीवन के लिये बहुत आवश्यक हैं इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । ब्लाक व्यायाम शिक्षक गंगेश्वरी वैभव गुप्ता ने बताया कि सीमित संसाधन होने के बावजूद हम लोग बच्चों को खेलो के लिये तैयार कर सकते हैं।
बच्चे जनपद का नाम रोशन करें
प्रान्तीय महामंत्री जूनियर शिक्षक संघ नरेश कौशिक ने कहा कि सभी व्यायाम शिक्षक व अध्यापक बच्चो को खेलो के लिये इस प्रकार तैयार करें कि राज्य स्तर पर हमारे जनपद अमरोहा के बच्चे जनपद का नाम रोशन करें।
विपिन चौहान देंगे ट्रैक सूट
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपिन चौहान ने जनपद स्तर पर ब्लाक अमरोहा के विजेता बच्चों को अपनी तरफ से प्रोत्साहन स्वरूप ट्रेक सूट किट देने की घोषणा की। उर्दू वैलफेयर एसोशियेशन के अध्यक्ष मौ इमरान ने खेल प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया। कार्यशाला में ब्लाक व्यायाम शिक्षक राघवेन्द्र सिंह, सुमित यादव व सोनू पंवार द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
मौजूद रहें
इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक राजेश पाण्डेय, बृजपाल सिंह, जयवेन्द्र यादव, विवेक चौधरी, संजय कुमार, अरविंद सिरोही एवं शिक्षकों में तनवीर हसन, सत्येन्द्र सिंह, बरेश लाल, परवेज खान, आनंदपाल सिंह, पंकज राणा, विकास चौधरी, सर्वेन्द्र चन्द, ज्योति, सादवी, डॉ.रेनू ,वन्दना आदि उपस्थित रहे।