डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की अमरोहा इकाई के प्रवक्ता मनु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि हम अधिवक्ताओं की लड़ाई को कानून सम्मत ढंग से लड़ने के लिए कटिबद्ध हैं ।
मनु ने पढ़ाया एकजुटता का पाठ
जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा इकाई की बैठक को अधिवक्ता विजय सिंह के चेंबर पर संबोधित करते हुए परिषद के प्रवक्ता मनु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आगामी 30 सितंबर को शामली में होने जा रहे प्रांत योजना सम्मेलन को अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ताओं को ले जाकर सफल बनाना है । श्री शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिवक्ताओं की प्रत्येक लड़ाई को कानून सम्मत ढंग से न्याय के मार्ग पर चलकर सफल बनाना है । इसके लिए हमें एकजुट होने की आवश्यकता है ।
आने वाला समय युवाओं काः सर्वेश :
परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है । युवा अधिवक्ताओं को ही आगे आकर संगठन की कमान संभालने की जरूरत है । शीघ्र ही अमरोहा जनपद इकाई की कमान एक ऐसे तेज तर्रार युवा को सौंपी जाएगी । जिसके नेतृत्व में अधिवक्ता समाज एकजुट होकर अधिवक्ता परिषद को और अधिक मजबूत करेगा । साथ ही प्रदेश में अमरोहा का नाम रोशन करेगा
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक नवीन त्यागी, राहुल महेश्वरी, शैलेंद्र सिंह सोनू, राजीव कुमार गोले, वीर सिंह, दिनेश सिंह, अशोक शर्मा, रिशु दीक्षित, मनोज यादव, देवेंद्र पाल सिंह, पवन वर्मा, विजय सिंह, ईश्वर सिंह बोबी, जगदीश पाल सिंह, देशराज सैनी, श्रवण कुमार, सुलक्ष्य गोले ,संजीव कुमार, सुनील, रजनीश कुमार शर्मा, अखिलेश शर्मा, कावेंद्र सिंह, सचिन गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।