डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। भारतीय जनता पार्टी अमरोहा नगर मंडल के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 102 वीं जयंती नगर में बूथ स्तर पर मनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया। सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
राकेश वर्मा ने डाला दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश
भारतीय जनता पार्टी अमरोहा नगर मंडल के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा के प्रतिष्ठान मोहल्ला मंडी चैक पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए गए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारतीय जनसंघ की नींव 1951 में रखी उनका जन्म 1916 में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ था। वह स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल करने उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने ।
पत्रिका पांचाल का प्रकाशन किया
उन्होंने कहा कि वह 1967 में जनसंघ के अध्यक्ष रहे । 15 वर्षों तक जनसंघ के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेट्री रहे दिसंबर 1967 में वह जनसंघ के अध्यक्ष बने उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका पांचाल ने की नींव रखी। उनकी मृत्यु फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे जंक्शन के निकट मृत अवस्था में पाए गए थे, अभी भी उनकी मृत्यु को लेकर कई राज सामने नहीं आए हैं और हाल ही में यूपी सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इसकी जांच करवाने का फैसला भी किया है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मुकेश सक्सेना, सुमित धवन, हेमंत कुमार, श्रीमती कुसुम लता वर्मा, श्रीमती मोहिनी वर्मा, कुलदीप सिंह, श्रीकांत सिंह, सागर शर्मा, दिनेश कलुआ, आलोक वर्मा, रवि सक्सेना, बिट्टू रस्तोगी, सचिन सक्सेना सनी सक्सेना, निशा श्रीवास्तव, हिमांशु राजपूत आदि मौजूद थे।