डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )। 30 सितंबर को अमरोहा दैनिक रेल यात्री समिति रजि. के तत्वावधान में समिति का तृतीय वार्षिकोत्सव अमरोहा रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद चैधरी कंवर सिंह तंवर के माध्यम से रेल मंत्री से फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई।
शीघ्र ही बनेगा अंडरपासः सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आदर्श मानकर स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया । सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि समिति समय-समय पर रेल यात्रियों की मांग को उठाती रही है। सांसद ने कहा की अमरोहा दैनिक रेल यात्री समिति की मांग पर स्टेशन पर स्थित श्मशान घाट एवं भूरे खा दरगाह को जाने के लिए एक अंडरपास की स्वीकृति मिल गई है शीघ्र ही यह अंडरपास बनना प्रारंभ हो जाएगा।
अमरोहा को स्वच्छ बनाएंगे: शशि
विशिष्ट अतिथि अमरोहा की चेयरपर्सन श्रीमती शशि जैन ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर पालिका की अध्यक्षा होने के नाते यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अमरोहा नगर को और अधिक स्वच्छ और साफ सुथरा बनाऊं।
यात्री गामी पुल का निर्माण भी जरूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि हम समिति के माध्यम से दो ट्रेनों के ठहराव की मांग माननीय रेल मंत्री से सांसद के माध्यम से कर रहे हैं जिसमें फैजाबाद एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस का ठहराव भी अमरोहा में शीघ्र होना चाहिए उन्होंने कहा अमरोहा में प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर जाने के लिए एक और यात्री गामी पुल का निर्माण होने की सख्त आवश्यकता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
संचालन मनु शर्मा एडवोकेट एवं समर अब्बास ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता अतुल कुमार जैन, मोहम्मद उमर, मुजाहिद अली, सुरेश कुमार बिरमानी, होशियार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे