डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक इस बात का ध्यान रखे कि परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार का दबाव महसूस न करें। परीक्षा केंद्र पर भय का माहौल नहीं होना चाहिए।
आरके पब्लिक स्कूल में हुई गोष्ठी
22 सितंबर को आरके पब्लिक स्कूल के प्रागंण में अमरोहा जनपद के समस्त सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्याें / उप-प्रधानाचार्यो/परीक्षा प्रभारी आदि की गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय संरक्षक अजय टंडन ने मुख्य अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह का स्वागत कियाा। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना द्वारा किया गया तथा अतिथियों के स्वागत में राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विद्यालयों की समस्याओं का निवारण किया
गोष्ठी में अमरोहा जनपद के समस्त 40 विद्यालयों ने प्रतिभाग लिया तथा क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह विद्यालयों की समस्याओं का निवारण किया गया। गोष्ठी में विद्यालयों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे- विद्यालय के छात्र/छात्राओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था , कक्षा- 10 एवं कक्षा 12 में सीधे प्रवेश, बोर्ड परीक्षा फल , बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित कठिनाइयों एवं अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह उप-प्रधानाचार्या डाॅ. अर्चना शर्मा तथा समस्त विद्यालयी परिवार उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्या ने सभी का आभार प्रकट किया।