डॉ.दीपक अग्रवाल की पीडी मिथलेश तिवारी से विशेष वार्ता
अमरोहा। प्रधानमंत्री आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य करने पर अमरोहा डीआरडीए के परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार तिवारी को दिल्ली में 11 सितंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उसके बाद 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सम्मानित किया।
श्री तिवारी के संघर्ष को लेकर सन शाइन न्यूज के संपादक डॉ. दीपक अग्रवाल ने उनके आवास पर वार्ता की। पेश हैं वार्ता के प्रमुख अंश-
पीएम आवास योजना में धनौरा दूसरे व जोया तीसरे स्थान पर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में समूह दो के प्रदेशां में चयनित तीन विकास खंडों में दो विकास खंड धनौरा और जोया क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। उक्त के उपलक्ष्य में पीडी मिथलेश कुमार तिवारी को जनपद की ओर से 11 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास नरेंद्र तोमर, राज्यमंत्री राम कृपाल यादव और यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया था। श्री तिवारी जोया के प्रभारी विकास खंड अधिकारी भी हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी फिजिक्स में की
पीडी मिथलेश ने बताया कि उनका जन्म एक जुलाई 1964 को इलाहाबाद के गांव नीबी पोस्ट शुक्लपुर में हुआ। पिता श्री रामकरण तिवारी एजी कार्यालय से इलाहाबाद से अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही परिषदीय स्कूल से पूरी की। उसके बाद राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद से इंटर किया। फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी फिजिक्स में की।
पढ़ाई संग मां की सेवा भी की
श्री तिवारी तीन भाइयां एवं एक बहन में सबसे बड़े हैं। पढ़ाई के दौरान ही मां गम्भीर बीमार हो गयी और पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सेवा का दायित्व भी निभाया। पत्नी विधि स्नातक है और दो बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री वाराणासी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
1992 में आगरा से किया नौकरी का शुभारंभ
उन्होंने आगरा जनपद में बीडीओ के पद से नौकरी का शुभारंभ किया। सूबे के कई जिलों में इस पद पर रहे। 2012 में पीडी के पद पर पदोन्नति मिली।
आवास ही नहीं रोजगार भी दिलाया
पीडी श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने जौनपुर, भदोई और वाराणासी में भूमिहीन मुसहर जाति को बसाने की मुहिम चलाई। उन्होंने गरीबां के लिए पैकेज के रूप में कार्य किया। उन्हें आवास संग रोजगार भी दिलाया। अंत्योदय योजना के कार्ड भी दिलाएं, वरिष्ठ जरूरतमंदों को पेंशन से आच्छादित कराया। साथ ही ग्राम प्रधानों और सचिवां को भी मोडिवेट किया। उनका मानना है कि पूर्वी जिलों में अधिक पिछड़ापन है।
सम्मान उनका नहीं पूरी टीम का
वह मानते हैं उन्हें जो राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और सीएम ने सम्मान किया वह पूरी टीम का सम्मान है।