डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने छात्र-छात्राओं को बेेहतर स्वास्थ्य बनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य अच्छा होता है।
22 वें जनपदीय शैक्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन
21 सितंबर को 22 वें जनपदीय शैक्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के मिनी स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हेमंत कुमार के समक्ष अन्तिम 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं को और अधिक मेहनत करनी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन कर सकें।
प्रयास ही कामयाबी का सूत्रः जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने भी विजयी छात्रों के साथ-साथ अन्य प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि हम पूरे मन से प्रयास करते रहे तो कामयाब होकर रहेंगे। उन्हांेने इस समारोह के सफल आयोजन में आदिल अब्बासी प्रधानाचार्य एकेके इंटर कालेज अमरोह, संयोजिका श्रीमती राजो देवी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंका अमरोहा और राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी एवं जिले के समस्त प्रधानाचार्य एवं व्यायाम अध्यापकों को बधाई दी। साथ ही सभी का आभार भी व्यक्त किया।
बेटी बचाने की सीख दी और नकद पुरस्कार
एएसएम इंटर कालेज खाता के छात्र-छात्राओं ने नाटिका के माध्यम से बेटी बचाने की सीख दी। इस शानदार प्रस्तुति को सभी ने सराहा। कृष्णा सारस्वत इंटर कालेज घंसूरपुर माफी के प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा ने इस प्रस्तुति पर प्रतिभागियांे को 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया। शर्मा देवी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। जिस पर एएसएम इंटर कालेज खाता के प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रतिभागियांे को 2100 रुपए दिए। एएसएम इंटर कालेज खाता के छात्र अर्पित की प्रस्तुति पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने 500 रुपए दिए।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विजयवीर सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी (माशि) अमरोहा डाॅ.जीपी सिंह, रऊफ अहमद, महेंद्र सिंह, मौ. अली, सुरेन्द्र कुमार, डीपी अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, हरिओम शर्मा, मनोज प्रकाश, स्नेह लता, विजय पाल सिंह, सोमदत्त सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित समस्त व्यायाम अध्यापक व एकेके इका का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था। संयोजक एकेके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने खेलों की आख्या रिपोर्ट पेश की।
आयोजन में सहयोग किया
खेलों के आयोजन में दिनेश चिकारा, एजाज हुसैन, संजीव चैहान महेश शर्मा, राजवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, दीपा देवल, कमरूद्दीन, रूची सिंह आदि ने सहयोग किया।
वीके शुक्ला ने संचालन से समा बांधा
निर्णायक की भूमिका में शरत मिश्रा, भोले सिंह पंवार, राज लक्ष्मी, शिव शंकर यादव, चन्द्रमणी, अमरेन्द्र सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीके शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह एवं असलम शेर खां ने किया। जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया।
नारंगपुर और धनौरा आल ओवर चैम्पियनशिप
बालक वर्ग में नारंगपुर संकुल और बालिका वर्ग में धनौरा संकुल आल ओवर चैम्पियन रहे।
व्यक्तिगत चैम्पियन (बालक वर्ग)
जूनियर में फरमान (राजकीय इका अमरोहा),
सब जूनियर बालक में रिंकू (किसान आर्दश इका ताहरपुर) सीनियर बालक में सुमित (सिख इका नारंगपुर) चैंपियन रहे।
व्यक्तिगत चैम्पियन (बालिका वर्ग)
जूनियर बालिका-कु. हिमानी (किसान इका डियोढ़ी बाजिदपुर)
सब जूनियर बालिका -कु. मानसी(शहीद भगत सिंह इका देहरा कादर बक्स)
सीनियर बालिका-कु. सोनी(लायन्स कन्या इ0का0 धनौरा)