डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। आगामी 4 सितंबर को निकलने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा शांति के साथ निकालने की रणनीति कोतवाली पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक बनाई गई। ।
नगर पालिका पूरा सहयोग करेगीः शशि जैन
शुक्रवार को देर शाम अधिक बारिश पड़ने के कारण कोतवाली अमरोहा नगर के बजाए नगर के बड़ा बाजार स्थित खत्री धर्मशाला में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन व उनके पति अतुल कुमार जैन ने संयुक्त संबोधन में कहा कि शोभा यात्रा से पूर्व नगर पालिका की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। इस वर्ष रामडोल शोभायात्रा की व्यवस्था नगर पालिका परिषद की ओर से अभूतपूर्व होगी ऐसा उन्होंने कमेटी को विश्वास दिलाया ।
बड़ी संख्या में पुलिस तैनातः एएसपी
बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि रामडोल शोभा यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाली प्रत्येक जगह को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा चुका है और भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी शोभा यात्रा के दौरान तैनात रहेगी । जिसमें अन्य जनपदों से भी 200 पुलिसकर्मियों एवं दरोगाओं को बुलाया गया है । जिनकी ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है ।
शोभायात्रा में 140 झांकियां होंगी
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि इस वर्ष शोभायात्रा में लगभग 140 झांकियां एवं डोले शामिल रहेंगे । कमेटी पूरे जोश एवं खरोश से इस कार्य में लगी है ।
बैठक में उपस्थित रहें
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विद्युत विभाग के दोनों अधिशासी अभियंता,एसडीओ नगर ,अवर अभियंता, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र सिंह , नगर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पियूष शर्मा, मेला संयोजक विशाल गोयल, कुंवर विनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी मनु शर्मा, मंत्री विवेक शर्मा, अनुज शर्मा, सुभाष शर्मा, हर्ष महेश्वरी, मयंक शर्मा, मनुज गोयल, वासु दीक्षित, मुस्लिम कमेटी के हाजी खुर्शीद अनवर, मास्टर असलम उस्मानी, मरगूब सिद्दीकी, अजीम एडवोकेट, डॉ जफर महमूद, आले नबी, सतीश अरोड़ा सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।